लूटपाट कर रहे तीन बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ा और कर दी जमकर कुटाई, फिर किया पुलिस के हवाले

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक आते हैं और राहगीरों से लूटपाट शुरू कर देते हैं. इसी दौरान तीनों दो बाइक सवारों को लूटपाट की नीयत से रोकते हैं. एक के साथ बदमाश लूटपाट और मारपीट करने लगते हैं तभी दूसरा बाइक सवार युवक वहां से भाग निकलता है और इसकी सूचना स्थानीय लोगों को देता है. इसके बाद आसपास के दर्जनों लोग वहां पहुंचते हैं और सभी को पकड़कर मारपीट कर पुलिस के हवाले कर देते हैं.
आपको बता दें कि यह पूरा मामला चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र है. यहां एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश दो मोटरसाइकिल सवारों का पीछा करते हुए गांव के समीप तक पहुंच जाते हैं. एक बाइक सवार से जब लूटपाट और मारपीट करने लगते हैं तो दूसरा बाइक सवार भागकर आसपास के गांव के लेागों को सूचना देता है. सूचना मिलते ही ग्रामीण लाठी-डंडों के साथ वहां पहुंचे. इसे देखकर तीनों अपराधी भागने लगते हैं. भागने के क्रम में तीनों बादमाश की बाइक अनियंत्रित होकर गिर जाती है. इसके बाद बदमाश एक खेत में कूदकर भागने लगते हैं, मगर खेत में पानी होने के कारण तीनों भाग नहीं पाए. इसके बाद ग्रामीणों ने सभी को पकड़ा और उसकी पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों बदमाशों को मंगलवार को जेल भेज दिया.
थाना प्रभारी रूपेश कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान कुंदा थाना क्षेत्र के भूरहा गांव निवासी चंदन यादव, मेडवाडीह गांव निवासी मुकेश यादव और लावालौंग थाना क्षेत्र के चानी गांव निवासी कौशल यादव के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से एक पिस्तौल और दो मोबाइल फोन बरामद की है.
4+