ओडिशा में 14 करोड़ रुपये लूटने वाले गिरोह का सरगना झारखंड का निकला, बरामद हुए 3.5 करोड़ रुपये, जानें क्या है पूरा मामला

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : ओड़िशा में 14 करोड़ रुपए लूटपाट करनेवाले गिरोह का सरगना झारखंड के गुमला जिले के भरनो का है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पहुंची पुलिस ने उसके पास से लूट के करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं.
आपको बताते चलें कि 30 जनवरी की रात ओड़िशा के कालाहांडी जिले के धर्मगढ़ में एक शराब की भट्ठी में आठ बदमाशों ने करोड़ों रुपए लूट लिए थे. इस लूटकांड में बासुदेव गोप भी शामिल था. जांच के दौरान पुलिस को झारखंड का लोकेशन मिला. इसके बाद पुलिस ने गिरोह का खुलासा किया. इस मामले में ओड़िशा पुलिस ने रांची जिले के ताहिर अंसारी, हुसैन खान, जैसान खान, शमीम अंसारी, पिंटू उर्फ अलीम, अनुज कुमार और समीर अंसारी को गिरफ्तार किया है. इन सबकी निशानदेही पर बासुदेव गोप को गुमला के भरनो स्थित जतरगढ़ी स्थित घर से गिरफ्तार किया गया.
इस गिरोह के पकड़े गए सदस्यों के पास से पुलिस ने करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये, हथियार और बोलेरो जब्त किया है. जानकारी के अनुसार, शराब भट्ठी से कुल 14 करोड़ रुपये की लूट हुई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए गुमला एसपी शंभु कुमार सिंह के निर्देश पर गठित टीम ने मामले का खुलासा किया. आपको बता दें कि जिस वाहन से चोर ओड़िशा से भागे थे उसे बासुदेव गोप चला रहा था. उसके पिता चौकीदार हैं. उसने ही अपने बेटे के बारे में पुलिस को जानकारी दी. पुलिर्स के अनुसार, बासुदेव गोप रांची इलाके में ट्रैक्टर चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है.
4+