टीएनपी डेस्क: सोशल मीडिया पर एक जाने माने टीवी चैनल का डिबेट शो वायरल हो रहा है. इसे देखकर ऐसा लग है कि मानो यह किसी टीवी चैनल का डिबेट शो नहीं बल्कि सड़क पर दो लोगों के बीच लड़ाई हो रही हो. इस वीडियो को देखने के बाद लोग भी भड़क गए. लोगों ने कहा कि यह तो बच्चों की तरह लड़ रहे हैं.
दरअसल यह वायरल वीडियो जाने-माने टीवी चैनल नव नवभारत टाइम्स का है. जहां पर लाइव डिबेट के दौरान दो पत्रकार आपस में भिड़ जाते हैं. वीडियो में देखा जा रहा है कि पत्रकार आशुतोष और आनंद रंगनाथन के बीच जोरदार बहस शुरू हो जाती है. इस बीच टीवी की एडिटर एंड चीफ़ नविका कुमार स्थिति को संभालने का प्रयास करती हुई नजर आ रही है. जब भी टीवी चैनल पर कोई डिबेट होता है तो उसे पूरा देश देखता और सुनता है. ऐसे में सवाल है कि होस्ट अगर इस तरीके के कार्यक्रम को संभाल न पाए तो ऐसे गेस्ट को टीवी चैनल पर बुलाकर क्या फायदा. फिर क्यों नहीं ऐसे गेस्ट का बहिष्कार किया जाए. ना तो इससे टीवी चैनल का भला होने वाला है और ना ही समाज का. अब जानिए पूरा मामला विस्तार से....
लाइव शो में भद्दी लड़ाई pic.twitter.com/lJAhi7CT5g
— Priya singh (@priyarajputlive) September 13, 2024
टीवी चैनल नव नवभारत टाइम्स के लाइव डिबेट के दौरान जाने माने जर्नलिस्ट आशुतोष और आनंद रंगनाथन के बीच बहस शुरू हो जाती है. आपको बता दे कि आशुतोष एक वरिष्ठ संपादक और टीवी जगत के जाने-माने चेहरे रह चुके हैं. उन्होंने पत्रकारिता को छोड़कर राजनीति में कदम रखा और आम आदमी पार्टी से जुड़ गए. हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि आशुतोष के साथ आनंद रंगनाथन और तहसील पूनावाला भी डिबेट में शामिल हुए थे. इसी बीच जब चर्चा शुरू हुई तो आशुतोष और रंगनाथन के बीच बहस शुरू हो गई. आशुतोष ने शिकायत की कि रंगनाथन उनके ऊपर व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं. इसी बीच शो को होस्ट कर रही एडिटर एंड चीफ नविका कुमार ने रंगनाथन को अपने शब्द वापस लेने को कहा लेकिन बात नहीं बनी और फिर दोनों के बीच तू तू मैं मैं शुरू हो गया. इस दौरान दोनों ने अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया. आशुतोष ने रंगनाथन को देख लेने की बात कही तो आनंद रंगनाथन ने आशुतोष से कहा, " चिल्लाना बंद करो, मैं तुम्हारा पिता नहीं हूँ।" गेट आउट....हालांकि बीच में नविका कुमार ने स्थिति को संभालने की कोशिश की लेकिन बात बढ़ती गई. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यूज़र्स कर रहे कमेंट
वहीं इस वायरल वीडियो पर कुछ यूज़र्स ने कमेंट कृति हुए लिखा भारतीय मिडिया का गिरता स्तर? सोशलमीडिया के माध्यम से Live प्रोग्राम को देश विदेश के लोग देख रहे हैं! आयोजक प्रतिष्ठित लोगों को बुला कर उनके साथ निम्न स्तर की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं! एक ने लिखा आशुतोष का व्यवहार ठीक नहीं है. तो वहीं कुछ लोग इस तरह की डिबेट की आलोचना कर रहे हैं.
4+