मारा गया टॉप नक्सली कमांडर, जानिए कौन है 50 लाख का इनामी पापा राव! जिसे जवानों ने घेर कर कर दिया ढेर
.jpg)
.jpg)
TNPDESK: नक्सल अभियान में सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है. जवानों ने टॉप नक्सली पापा राव को मार गिराया है. पापा राव 50 लाख का इनामी था. सुरक्षा बल के जवानों को इसकी तलाश लंबे समय से थी. आखिर कार बीजापुर में मुठभेड़ में मारा गया. सुरक्षा बल के जवानों को उसके पास से AK47 भी मिले है. फिलहाल मुठभेड़ भी जारी है.
बताया जा रहा है कि बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षा बल के जवानों को नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली. जिसके बाद जवानों ने अभियान शुरू किया. जैसे ही जंगल के बीच जवान पहुंचे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. तुरंत जवानों ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई शुरू हुई. दोनों ओर से भीषण गोलीबारी होने लगी. इसी बीच जवानों ने तीन नक्सलियों को ढ़ेर कर दिया. जिसमें 50 लाख का इनामी पापाराव भी शामिल है. पापा राव पिछले कई दशक से नक्सली दस्ते में बड़ी वारदात को अंजाम देता रहा. हाल में कुटरू बेडरे रोड में ब्लास्ट कर 8 जवानों की शहादत में भी इसकी बड़ी भूमिका थी.
इसके आतंक को देखते हुए हाल में सुरक्षा बल के जवानों ने एक स्पेशल ऑपरेशन शुरू किया. जिसमें पापा राव को जिंदा या मुर्दा पड़कने पर जोर था.जवान भी यह समझ रहे थे की पापा राव अगर खत्म हुआ तो फिर बीजापुर में नक्सलियों का खात्मा हो जाएगा. बस इसी टारगेट के तहत शनिवार की सुबह अभियान शुरू हुआ और फिर इस अभियान में बड़ी कामयाबी भी मिली. पापा राव के मारे जाने के बाद पूरे जंगल की घेरा बंदी की गई है. जिससे नक्सली बच के निकल ना पाए. जवानों का अभियान जारी है.
पापा राव के कंधे पर माओवादियों की बड़ी जिम्मेवारी थी. भैरमगढ़ वेस्ट बस्तर एरिया कमिटी से जुड़े कई हमलों में शामिल रहा. इसके खिलाफ 40 से अधिक मामले दर्ज है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पापा राव हथियार मुहैया कराने से लेकर नए कैडर की भर्ती और PLGA की व्यवस्था की जिम्मेवारी दी गई थी.
पापा राव की पत्नी उर्मिला बड़े नक्सली में शामिल थी. वह भी कुछ महीने पूर्व हुए मुठभेड़ में मारी गई है. बीजापुर के कांदुलनार जंगल में अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई. जिसमें पापा राव की पत्नी उर्मिला मारी गई. उर्मिला माओवादी संगठन में एरिया कमिटी सचिव थी.इस मुठभेड़ में पापा राव भी शामिल था. लेकिन उस दिन बच कर निकल गया.आखिर में बीजापुर के जंगल में जवानों ने ढ़ेर कर दिया.
4+