राज्य की मंईयां के लिए काम की खबर! सीएम हेमंत देंगे मंईयाओं को तोहफा, योजना से जल्द जुड़ेगा नए लभुकों का नाम, जान लें पूरी डीटेल


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): राज्य में मंईयां सम्मान योजना की 17 वीं किस्त आने के बाद अब लाभुकों को इंतज़ार है 18 वीं किस्त का. ऐसे में जिन महिलाओं को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान का लाभ मिल रहा है उनके लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है. हर महीने 2500 रुपये मिलना इन महिलाओं की रोजमर्रा की ज़िदगी में बहुत बड़ी आर्थिक सहायता प्रदान करती है. पर राज्य में कुछ ऐसी महिलायें भी हैं जो इस योजना के पात्र हैं पर कुछ कारणों से उनका नाम इस योजना से नहीं जुड़ पाया है या फिर कुछ ही दिन पहले उनकी आयु 18 वर्ष हुई हैं और वह अपना नाम इस योजना से जोड़ना चाहती हैं, तो यह खबर उनके लिए बड़े काम की है.
दरअसल आगामी 18 फ़रवरी से 19 मार्च तक राज्य का बजट सत्र शुरू होने वाला है. ऐसे में राज्य के बजट सत्र में हो सकता है कि सरकार, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए बजट में बढ़ोतरी करें. बताते चलें कि मौजूद समय में लगभग 56 लाख महिलायें इस योजना से जुड़ी हुई हैं. ऐसे में यदि मंईयां सम्मान योजना के लिए बजट बढ़ोतरी की जाती है तो हो सकता है कि जल्द ही मंईयां योजना का पोर्टल दोबारा से नामांकन के लिए खोला जाए. यदि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाती है तो राज्य की वैसी महिलायें जो इस योजना की पात्र हैं पर इस योजना से जुड़ी नहीं हैं, तो उनके लिए यह सुनहरा अवसर हो सकता है अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए.
ऐसे में अगर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू होती है तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि राज्य की किन महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा.
योजना के लिए जरूरी है ये पात्रता मानदंड
इस योजना का लाभ केवल 18 से 50 वर्ष की आयु की महिलाएं ही उठा सकती हैं.
आवेदक महिला झारखंड राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए.
इस योजना का लाभ केवल वही महिलाएं उठा सकती हैं जिनके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम है.
जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड
राशन कार्ड
बैंक पासबुक
वोटर कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
ये भी है अन्य शर्तें
आवेदक महिला के परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए.
परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए.
4+