टीएनपी डेस्क(TNP DESK):दुनिया भर में कई तरह के जीव जंतु पाए जाते है.जिसमे सांप का नाम सुनकर लोग भागते है.वही बात है अगर किंग कोबरा की हो तो बड़े से बड़े हिम्मत वाले आदमी के भी रोंगटे खड़े हो जाते है लेकिन आपको बताये कि यह जहरीला कोबरा भी किसी से डरता है.दरअसल किंग कोबरा एक ऐसा सांप है जिसके जहर से कोई भी नहीं बच पाता, अगर समय पर इलाज ना मिले, तो लोगों की मृत्यु हो जाती है.लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें किंग कोबरा खुद ही किसी से बचता हुआ भाग रहा है.
नेवला से भागता दिख रहा है नेवला
सोशल मीडिया पर वीडियो को काफी ज्यादा देखा जाता है.लोग इसको देखना काफी ज्यादा पसंद करते है, हालांकी असल जिंदगी में लोग इसे दूर भगाते है.सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे एक किंग कोबरा नेवला से बचकर भाग रहा है. वही अन्य चार किंग कोबरा तमाशा देख रहे है.जो अब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.वीडियो में आप देखेंगे कि एक कमरे के अंदर पांच खतरनाक कोबरा सांप मौजूद है, जिसमे से चार फन फैलाए बैठे है जबकि एक सांप दीवार की चढ़ने की कोशिश कर रहा था. इसी बीच अचानक वहां एक नेवला पहुंच जाता है और दीवार पर चढ़ रहे कोबरा पर अटैक कर देता है.वही नेवला से इस दौरान कोबरा बेबस नजर आता है.r उसने नेवले पर अटैक करके खुद को बचाने की भी कोशिश नहीं की.
अब तक मिल चुके है मिलियन व्यूज
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @arojinle1 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘ये लोग अब कुछ ज्यादा ही कर रहे है.महज 27 सेकंड के इस वीडियो को अब तक मिलियन लोगो ने देखा है वही लाइक शेयर और कमेंट भी किया है.
4+