Tips and Tricks:छत पर रखी पानी की टंकी  में डाल दें ये एक चीज, नहीं पनपेंगे कीड़े, महीनों साफ रहेगा पानी

छत पर ऱखी पानी टंकी का साइज काफी ज्यादा बड़ा होता है,इसलिए इसको रोजाना साफ करना संभव नहीं होता है.दिन भर यूज करने के लिए बाद भी कुछ पानी उसमे रह जाता है और फिर दोबारा उसी में पानी भर दिया जाता है,लेकिन ऐसा करने से टंकी के अंदर गंदगी बैठ जाती है जिसको इस्तेमाल करने से आप बीमार पड़ सकते है, और अगर नहाते समय गलती से कुछ पानी मुंह में चला गया, तो कई गंभीर बीमारियां हो सकती है.

Tips and Tricks:छत पर रखी पानी की टंकी  में डाल दें ये एक चीज, नहीं पनपेंगे कीड़े, महीनों साफ रहेगा पानी