पटना(PATNA): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 21 दिनों के भीतर दूसरी बार बिहार दौरे पर हैं. वे आज पटना पहुंचे, जहां अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इससे पहले वे बंद कमरे में पार्टी के सांसद और विधायकों के साथ भी एक अहम मीटिंग कर रहे है. पार्टी के काम को लेक फीडबैक लें रहे है. मिली जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा सदस्यता अभियान की भी समीक्षा कर रहे है. इस संबंध में पार्टी नेताओं को कई दिशा-निर्देश भी कर रहे है.
बिहार बीजेपी का 1 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य
सूत्रों के मुताबिक बिहार में अबतक 25 लाख से अधिक लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. हालांकि, इस संबंध में अबतक कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं जारी किया गया है. बिहार बीजेपी का 1 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है.लिहाजा इस संबंध में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक पदाधिकारी के साथ बात शुरू कीहै.
पीछले 7 सितंबर को बिहार आये पहुंचे थे जेपी नड्डा
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा इससे पहले 7 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे थे. पिछले दौरे पर जेपी नड्डा ने पटना, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर में सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया था, साथ ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की थी.
4+