आज से बदल रहे ये नियम, सिलेंडरों के दाम से लेकर बैंक अकाउंट में पैसे रखने तक... जानिए कितना पड़ने वाला है आपके जेब पर असर
.jpg)
टीएनपी डेस्क: आज से साल 2025 का दूसरा महिना फरवरी शुरू हो गया है. ऐसे में हर महीने की शुरुआत में बैंक से लेकर कई नियमों में बदलाव किया जाता है. जिसका सीधा असर आम लोगों के पॉकेट पर पड़ता है. 1 फरवरी से भी कुछ ऐसे ही नियमों में बदलाव हो गए हैं. बैंक से लेकर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों व ऑनलाइन पेमेंट करने के नियमों में बदलाव किए गए हैं.
एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
हर महीने LPG गैस सिलेंडरों के दामों में बदलाव किए जाते हैं. ऐसे में फरवरी की पहली तारीख को सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर के दामों में बदलाव किया है. फरवरी में कमर्शियल सिलेंडरों की कीमत में कटौती की गई है. हालांकि, सिर्फ 19 किलोग्राम वाली सिलेंडरों के दामों में 7 रुपए कम किए गए हैं. 14 किलोग्राम वाले सिलेंडर की किमतों में कोई बदलाव नहीं हुए हैं.
बैंकिंग नियमों में बदलाव
महीने की पहली तारीख से कई बैंक अपने नियमों में बदलाव कर देते हैं. ऐसे में आज से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकिंग सिस्टम को लेकर बड़े बदलाव कर दिए हैं. केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक सहित कई बैंकों ने अपनी बैंकिंग सेवाओं और शुल्क नियमों में कुछ बदलाव कर दिया है. जैसे की फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन लिमिट को कम कर दिया गया है. अब ग्राहक महीने में सिर्फ 3 बार ही फ्री में एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं. 3 बार की लिमिट खत्म होने के बाद प्रत्येक ट्रांजैक्शन के लिए 25 रुपये का चार्ज लगेगा.
वहीं, आज 1 फरवरी से इन बैंकों में सेविंग अकाउंट के मिनिमम बैलेंस लिमिट में भी बदलाव कर दिया गया है. अब बैंक खाताधारकों को अपने सेविंग अकाउंट में पहले के मुताबिक ज्यादा राशि रखनी होगी. SBI में मिनिमम बैलेंस लिमिट को 3000 रुपये से 5000 रुपये कर दिया गया है. वहीं, पंजाब नेशनल बैंक में मिनिमम बैलेंस लिमिट 1000 रुपये से 3,500 रुपये और केनरा बैंक में मिनिमम बैलेंस लिमिट 1000 रुपये से 2500 रुपये कर दिया गया है.
UPI लेनदेन के नए नियम
वहीं, आज 1 फरवरी से ऑनलाइन पेमेंट एप्प UPI को लेकर भी नए नियम लागू हो रहे हैं. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा 1 फरवरी से कई UPI आईडी ब्लॉक किए जा सकते हैं. वैसे UPI ID जिनमें स्पेशल कैरेक्टर्स ($, #, @, और %) का इस्तेमाल किया गया है, उनसे ट्रांजैक्शन अब फेल हो जाएगा. 1 फरवरी से सिर्फ अल्फा-न्यूमेरिक (अक्षर और अंक) ट्रांजेक्शन आईडी से किए गए ट्रांजैक्शन ही मान्य होंगे.
मारुति सुजुकी के कार हुए महंगे
नए साल में कई कारों की कीमत में बढ़ोत्तरी हुई है. ऐसे में फरवरी से मारुति सुजुकी की भी कुछ कारों की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने वाली है. बढ़ते इनपुट और ऑपरेशन खर्च को देखते हुए सुजुकी की कार 32,500 रुपए महंगे हो गए हैं. इन कारों में स्विफ्ट, ब्रेज़ा, इग्निस, ऑल्टो k10, सेलेरियो, वैगन आर, अर्टिगा, एस-प्रेसो, XL6, फ्रोंक्स, इनविक्टो, जिम्नी, ईको, बलेनो, सियाज और डिजायर शामिल हैं.
एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में बदलाव
अगर आप फ्लाइट से सफर करते हैं तो फिर आपके जेब पर खासा असर पड़ सकता है. क्योंकि, तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों की समीक्षा करती है. ऐसे में आज 1 फरवरी से ATF की कीमतों में बदलाव हो सकते हैं, जिसका सीधा असर फ्लाइट के किराये पर पड़ सकता है. अगर एयर टर्बाइन फ्यूल की कीमतों में बढ़ोत्तरी होती है तो हवाई सफर महंगा हो सकता है.
4+