बिहार के लिए वित्त मंत्री ने बजट में किया कई बड़े ऐलान, ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे, मखाना से लेकर IIT पर विशेष फोकस

पटना(PATNA): वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश करते हुए बिहार को लेकर कई बड़ी की घोषणाएं की. इसमे पूरे देश के किसानों को भी बड़ा तोहफा दिया गया है. इसके तहत अब किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाकर 3 लाख से 5 लाख रूपये करने की घोषणा की गई है.वहीं बिहार को लेकर मखाना, आईआईटी छात्रावास, दलहन किसानों के लिए खास घोषणा की गई. वहीं बिहार के लिए नए एयरपोर्ट की घोषणा की गई.
विपक्षी दलों ने महाकुंभ भगदड़ पर चर्चा की मांग की
वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजटीय भाषण पढ़ते समय विपक्षी दलों के सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट किया,उन्होंने समाजवादी पार्टी के सांसदों के विरोध के बीच अपना बजटीय भाषण शुरू किया, जिसमें पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल थे.विपक्षी दलों ने महाकुंभ भगदड़ पर चर्चा की मांग की.अपना विरोध जताने के लिए सदन से बहिर्गमन किया.
बजट में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे, मखाना से लेकर IIT पर विशेष फोकस
वित्त मंत्री ने बिहार में मखाना बोर्ड स्थापित करने की घोषणा की,उन्होंने कहा कि बिहार के मखाने की उत्पादन को लेकर केंद्र सरकार मखाना बोर्ड बनाएगी. बिहार में मखाना बोर्ड बनाया जाएगा. इनको FPO के तहद रखा जाएगा. जिस से मखाना की खेती में लगे लोगों को फायदा होगा और लोगों को इसकी ट्रेनिंग भी दी जाएगी.इससे सीधा फायदा बिहार के उन किसानो को होगा जो मखाने की खेती करते है. कपास उत्पादकता के लिए 5 वर्षीय मिशन की घोषणा की गई. कपड़ा क्षेत्र के लिए 5F विजन लागू होगा. साथ ही मछली उत्पादन में भारत विश्व स्तर पर दूसरे स्थान पर है.
4+