आज से शुरू हुई बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025, सीसीटीवी की निगरानी में हो रही परीक्षा, पढ़ें क्या है दिशा निर्देश

पटना (PATNA): बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की इंटरमीडिएट परीक्षा शनिवार यानी आज से शुरु हो गई है.पूरे राज्य भर में 1677 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई है, जो 15 फरवरी तक चलेगी. परीक्षा में 12.92 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे है.दो पालियों में परीक्षा होगी, पहली पाली 10 बजे से शुरु हो गई है, तो वहीं दुसरी पाली की परीक्षा डेढ़ बजे से शुरु होगी.परीक्षा को , निष्पक्ष और कदाचारमुक्त बनाने के लिए जिलों के जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.धिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस अधिकारी परीक्षा केंद्रों की निगरानी कर रहे है
जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश न हो.सभी परीक्षा केंद्रों पर त्रिस्तरीय मजिस्ट्रेट व्यवस्था लागू की गई है, जिसमे जोनल, सब-जोनल और सुपर-जोनल अधिकारी शामिल हैं. इसके अलावा, केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की भी तैनाती की गई है.
छात्राओं के लिए चार मॉडल केंद्र बनाये गये है
राज्य के प्रत्येक जिले में चार मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां केवल छात्राएं परीक्षा देंगी. इन केंद्रों पर दंडाधिकारी, वीक्षक और सुरक्षा कर्मी भी महिलाएं होंगी. पटना जिले में बनाए गए मॉडल केंद्रों में बीएमपी-5 स्कूल (कैंप जेल), आर्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (नया टोला), दयानंद कन्या विद्यालय (मीठापुर) और महेश हाई स्कूल (अनीसाबाद) शामिल हैं
पढ़ें जरुरी दिशा निर्देश
छात्रों को परीक्षा केंद्र में केवल एडमिट कार्ड पेन लेकर ही प्रवेश करना है. वहीं जिला प्रशासन ने जिले में कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए पुलिस पुरुष और महिला बल की नियुक्ति की है. जिला प्रशासन ने परीक्षार्थियों को हिदायत देते हुए बताया है कि यदि परीक्षार्थियों के द्वारा किसी प्रकार का सदाचार मुक्त करने में बाधा उत्पन्न करेंगे तो उन्हें निष्कासित कर दिया जाएगा.
4+