Ranchi-पूर्व सीएम बाबूलाल ने राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर हेमंत सरकार पर अपराधियों को संरक्षण प्रदान करने का आरोप लगाया है, धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर जनाक्रोश रैली को संबोधित करते हुए बाबूलाल ने इस बात का दावा किया कि हेमंत सोरेन की जगह कुर्सी पर नहीं, बल्कि होटवार जेल है. सीएम हेमंत के नेतृत्व में राज्य की पूरी कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. अपराधी जहां चाहे अपराध को अंजाम दें, अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं, लेकिन सत्ता का संरक्षण के कारण पुलिस अपराधियों पर हाथ डालने से बचती नजर आती है.
अपराधियों के लिए लगाया था हेमंत है तो हिम्मत है का नारा
बाबूलाल ने तंज भरे लहजे में कहा कि दरअसल झामुमो ने इन्ही अपराधियों के लिए ‘हेमंत है तो हिम्मत है” का नारा दिया था, यह तो हमारी भूल थी कि हम इसे आम लोगों का हिम्मत मान बैठे. लेकिन बावजूद इसके भाजपा राज्य में व्याप्त इस अपराध, आतंक और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना संघर्ष रखेगी. धनबाद को अपराध की राजधानी बताते हुए बाबूलाल ने कहा कि पूरे धनबाद में कोयले की लूट मची हुई है. आजाद भारत में सर्वाधिक कोयले की लूट हेमंत सरकार के चार वर्षों के कार्यकाल में हुई है, और तो और इस सरकार के द्वारा तो अपराधियों को भी जेल में गैर कानूनी सुविधा मुहैया करवायी जाती है. और यही वजह है कि हर दिन सिर्फ धनबाद से ही हेमंत सरकार के पास लाखों रुपये की उगाही जा रही है. अपराधियों के इस तेवर के कारण व्यापारियों का पलायन हो रहा है. छोटे-छोटे व्यावसायियों, ठेला खोमचा वालों से भी वसुली हो रही है और पुलिस मूकदर्शक बन कर देख रही है.
राज्य में नौकरियों की बहार तो टनल में क्यों है झारखंडी मजदूर
बाबूलाल ने कहा कि रोजगार की बात करने वाले हेमंत सरकार को इस बात जवाब देना चाहिए कि यदि झारखंड में रोजगार मेला लगाकर नौकरियां दी जा रही है तो उतराखंड के टनल में सबसे ज्यादा मजदूर झारखंड के ही क्यों है. सरकार को रोजगार के दावे करते वक्त इस सवाल का भी जवाब देना चाहिए. सीएम हेमंत पर ईडी के खौफ से भागने का आरोप लगाते हुए बाबूलाल ने कहा कि ईडी ने एक नोटिस भेजा तो सीएम हेमंत इधर उधर की दौड़ लगाने लगे, लेकिन यदि हेमंत सोरेन इतने ही निर्दोष हैं तो वह ईडी कार्यालय में जाकर अपनी पूरी संपत्ति का ब्योरा क्यों पेश नहीं कर देते.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं
MP Exit Poll-हेडलाईन मैनेजमेंट का हिस्सा या काउंटिंग से पहले ही 'ऑपेरशन कमल' की तैयारी
हाल-ए- झारखंड: मंत्री का बेटा भी बना चपरासी, कैसे पूरा होगा युवाओं का सपना!
4+