बेगूसराय(BEGUSARAI): बेगूसराय में एक बार फिर भीड़ ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद युवक लगातार लोगों से बेकसूर होने का गुहार लगा रहा. लेकिन लोग उसे मानने को तैयार नहीं थे. उसे चोरी के आरोप में पीटा जा रहा था. मामला नगर थाना क्षेत्र कचहरी रोड स्थित जिला परिषद मार्केट के समीप की है. बताया जा रहा है कि एक महिला से युवक मोबाइल छीन कर भागने लगा. महिला चोर चोर कर चिल्लाना शुरू कर दी. लोगों ने उस युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया और आरोपी युवक को लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद उस जगह काफी देर तक अपरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. हालांकि पिटाई के बाद आरोपी युवक को भीड़ से ही कुछ लोगों ने उसे भगा दिया.तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से भीड़ युवक को पकड़ रखा है और उसे पीट रहा है. फिलहाल वहां पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी. लेकिन पुलिस आने से पहले ही युवक को ग्रामीणों ने वहां से भगा दिया.
यह भी पढ़ें
4+