मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव हरियाणा के लिए रवाना, चौटाला रैली में होंगे शामिल


पटना(PATNA): 2024 लोकसभा चुनाव से पहले गैर बीजेपी राजनीतिक दल आज हरियाणा में अपना दमखम दिखाएंगे. दरअसल हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री देवीलाल का आज जयंती समारोह है. इस समारोह में देशभर के गैर बीजेपी राजनीतिक दल एक मंच पर इकट्ठा होंगे. हरियाणा रैली में जाने से पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना में अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा है कि देवीलाल की जयंती है. उस जयंती में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ वे भी भाग लेने के लिए हरियाणा जा रहे हैं. उन्होंने कहा आज शाम में लालू प्रसाद यादव नीतीश कुमार और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की भी मुलाकात होगी. वहीं आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव एक बार फिर पार्टी की कमान संभालेंगे और उनका दिल्ली में नामांकन भी होगा.
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) के साथ सीएम नीतीश विशेष विमान से हरियाणा रवाना हुए हैं. जहां फतेहपुर में देवीलाल की जयंती पर रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और देवीलाल के बेटे ओम प्रकाश चौटाला की ओर से हो रहा है. उनकी पार्टी हरियाणा इंडियन नेशनल लोकदल की तरफ से कार्यक्रम हो रहा है. इसमें कई राज्य के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता शामिल होंगें
4+