ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, परिजनों का हंगामा, डॉक्टर और स्टाफ क्लिनिक छोड़कर फरार


मुंगेर : हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आर के गुप्ता के क्लिनिक साई ऑर्थोपैडिक सेंटर में मरीज़ का पैर के ऑपरेशन के बाद मौत होने से परिजन भड़क गए. मरीज़ की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर आर. के. गुप्ता पर आरोप लगाया की ऑपरेशन के दौरान उनके मरीज़ की काफी ब्लीडिंग होने के बाद स्तिथि नाजुक हो गयी थी जिसके बाद डॉक्टर द्वारा मृतक मरीज के परिजन को कहा गया की दूसरे क्लिनिक ले जाइये मगर तब तक मरीज़ की मौत हो चुकी थी.
डॉक्टर सहित सभी कंपाउंडर और कर्मचारी फरार
वहीं मरीज़ की मौत के बाद क्लिनिक से डॉक्टर सहित सभी कम्पाउण्डर और कर्मचारी वहां से भाग खडे हुए. इधर मरीज़ के परिजन द्वारा हंगामा की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक और परिजन को सदर अस्पताल ले कर चली गयी. मृतक की मौसी और भाई ने बताया की उनका मरीज़ ऑपरेशन के पहले ठीक था मगर ऑपरेशन गलत तरिके से करने के कारण उसकी मौत हो गयी. इधर पुलिस को परिजन द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है.
4+