इस दिन से iphone 17 मिल रहा इतने कम दामों में, यहाँ मिल रही है बंपर छूट, जानिए पूरी डिटेल


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): अगर आप iPhone के शौकीन हैं और नया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो Flipkart की Republic Day Sale आपके लिए खास हो सकती है. इस सेल में Apple के कई iPhone मॉडल्स आकर्षक कीमत और आसान EMI विकल्प के साथ उपलब्ध कराए जा रहे हैं. पुराने iPhone को अपग्रेड करने या पहली बार Apple डिवाइस लेने वालों के लिए यह अच्छा अवसर माना जा रहा है.
Flipkart Republic Day Sale के तहत iPhone 17, iPhone 16 और iPhone Air जैसे मॉडल्स पर कीमतों में भारी कटौती की गई है. खास बात यह है कि iPhone 17 को 7,000 रुपये से कम की मासिक EMI पर भी खरीदा जा सकता है.
Flipkart Republic Day Sale में iPhone की कीमतें
iPhone 17 की कीमत 74,900 रुपये रखी गई है, जिस पर EMI की शुरुआत करीब 6,909 रुपये प्रति माह से होती है. इस फोन में 6.3 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले, 48MP का डुअल रियर कैमरा, 18MP का फ्रंट कैमरा और Apple A19 चिपसेट दिया गया है.
iPhone 16 को सेल में 56,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी EMI लगभग 2,458 रुपये प्रति माह से शुरू हो रही है. इसमें 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले, 48MP और 12MP का डुअल रियर कैमरा, 12MP फ्रंट कैमरा और Apple A18 चिपसेट मिलता है.
वहीं iPhone Air की कीमत 99,900 रुपये रखी गई है, जिस पर करीब 17,000 रुपये की छूट दी जा रही है. इस मॉडल की EMI 3,513 रुपये प्रति माह से शुरू होती है. फोन में 6.5 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले, 48MP मेन कैमरा, 18MP फ्रंट कैमरा और Apple A19 चिपसेट दिया गया है.
Axis Bank कार्ड पर अतिरिक्त फायदा
Flipkart Republic Day Sale के दौरान Axis Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर अतिरिक्त 4,000 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है. यह ऑफर iPhone 17, iPhone 16 और iPhone Air तीनों पर लागू है, जिससे फोन की प्रभावी कीमत और कम हो जाती है.
कब तक चलेगी सेल
Flipkart Republic Day Sale 2026 की शुरुआत 17 जनवरी से हो चुकी है और यह 20 जनवरी तक चलेगी. Flipkart Plus और Black मेंबर्स को 16 जनवरी की रात 12 बजे से ही अर्ली एक्सेस मिल गया था. इस सेल में स्मार्टफोन के अलावा लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और होम अप्लायंसेज़ पर भी आकर्षक छूट दी जा रही है. खास तौर पर iPhone 16 और iPhone 17 जैसे लेटेस्ट मॉडल्स पर ग्राहकों को बेहतरीन डील मिल रही है.
4+