ठीक से नहीं चल रहा है धंधा पानी तो शनिवार को जरूर करें नींबू मिर्ची से संबंधित यह टोटका, नजर दोष से मिलेगा छुटकारा


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):भले ही हमारा देश आज चांद पर पहुंच चुका है लेकिन आज भी बहुत से लोग दादी नानी के टोटके आजमते है और उन पर विश्वास भी करते है.वही आज हम इससे संबंधित एक अचुक टोटका बताने वाले हैं जहां आपके व्यापार में नुकसान, आर्थिक परेशानी और नजर दोष से सुरक्षा करने के लिए काफी ज्यादा काम आता है.वही आपके धंधा पानी में अगर किसी ने नजर लगा दिया है तो भी इसको नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है वह टोटका क्या है चलिए जानते है.
अचुक टोटका नजर दोष से छुटकारा दिलाएगा
आपको बता दे कि बहुत बार ऐसा होता है कि आपका दुकान, बिजनेस बहुत अच्छे से चल रहा है लेकिन किसी की बुरी नजर लग जाती है.जिससे आपके व्यापार में लगातार घाटा होने लगता है तो वही आपको आर्थिक परेशानियाँ घेर लेती है.यादी आप भी ऐसी कोई परेशानी से जूझ रहे है तो इससे संबंधित आज हम एक अचुक टोटका बताने वाले है जो आपको नजर दोष से छुटकारा दिलाएगा.
काली मिर्च और तेज पत्ता से संबंधित टोटका
बहुत से लोग नजर दोष से बचने के लिए अपनी दुकान और घरों के गेट पर सात मिर्चा के साथ एक नींबू को धागे में पिरोकर लटकाते है ऐसा मन जाता है कि बुरी नजर आकर इसपर अटक जाती है.नजर का दोष आपके दुकान या घर पर नहीं लगता लेकिन यह टोटका आजमाने के बाद भी अगर आपके धंधा पानी में कोई भी फर्क नहीं पड़ रहा है तो आपको काली मिर्च और तेज पत्ता से संबंधित टोटका करने की जरूरत है ये कैसे करना है चलिए आपको पूरी विधि बताते है.
ये है टोटका करने की सही विधि
काली मिर्च और तेज पत्ता से संबंधित टोटका आजमने के लिए आपको सबसे पहले एक बर्तन लेना है जिसमे आपको सात काली मिर्च और दो तेज पत्ता लेना है अब इसको जलाकर पूरी दुकान में धुआ दिखाना है. इसके बाद थाली को किसी दुकान के कोने में रख देना और दूसरे दिन रविवार के दिन इसे ले जाकर नदी में प्रवाहित कर देना है.ऐसा करने से यदि आपके धंधा व्यापार में किसी की बुरी नजर लगी है तो वह नकारात्मक ऊर्जा जलकर राख हो जाएगी.इसमे सबसे ध्यान देने वाली बात यह है कि यह टोटका आपको शनिवार की रात ही करनी है.
शनिदेव को जल और सरसों के तेल का दीया अर्पित करें
इसके साथ ही आप शनिवार की सुबह नहा धोकर साफ कपड़े पहन कर एक लोटा में जल ले और एक सरसों तेल का दीपक लेकर पीपल पेड़ के नीचे जाए और जल अर्पित कर शनिदेव को सरसों तेल का दीपक दिखाएँ. ऐसा करने से आपको बुरी नज़र से छुटकारा मिलेगा और आपका धंधा पानी भी सही से चलने लगेगा.
नींबू और लौंग का टोटका
आपको बता दे की अगर आपको ऐसा लगता है कि इन टोटकों को आजमाने के साथ बाद भी नजर दोष नहीं हटता है तो आप लंबे और निम्बू से संबंधित यह अचूक टोटका आजमा सकते है जिसमे आपको शनिवार सुबह एक नींबू लेकर उसमे 4 लौंग लगाना है और 'ॐ शं शनैश्चराय नमः' मंत्र का जाप करना. फिर इस नींबू को बहते जल में प्रवाहित कर दें; यह शनि की नकारात्मक ऊर्जा शांत करता है और मन हल्का करता है.
4+