कटिहार(KATIHAR): बिहार के कटिहार जिले के प्राणपुर थाना में कथित शराब तस्कर की मौत का रहस्य अब सामने आ चुका है. प्राणपुर पुलिस हाजत में कैसे तस्कर की हुई मौत इससे पर्दा उठ चुका है. बताया जा रहा है कि शराब तस्कर प्रमोद की मौत हार्ड-एटैक से हुई है. CCTV फुटेज में प्रमोद को हार्ट अटैक आते देखा गया. यह CCTV फुटेज वायरल हो रहा है.
मौत के बाद थाने में हुई थी तोड़फोड़
बता दें कि कटिहार के प्राणपुर थाना में कथित शराब तस्कर की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने थाना को घेर कर, थाना पर पत्थर बाजी और भारी बवाल करते हुए जम कर तोड़-फोड़ की थी. इसमें दर्जनों पुलिस कर्मी घायल हुए थे. सूत्रों की मानें तो उग्र भीड़ ने कुछ पुलिस कर्मी को बंधक भी बना लिया था. स्थानीय लोगों को इतर-बितर करने के लिए पुलिस को उग्र लोगों पर हवाई फ़ाइरिंग करनी पड़ी थी.
बीजेपी अध्यक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम पीड़ित परिवार से पहुंचे मिलने
मामला बढ़ता देख बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और बिहार के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल भी परिजन से मिलने पहुंचे. बीजेपी नेताओं ने मांग की पीड़ित परिवार को सरकारी मदद मिलें और इस पूरे मामले की जांच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से कराई जाए.
4+