मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): बिहार के मुजफ्फरपुर के एक स्कूल से अनोखा मामला सामने आया है. जहां शिक्षकों की कमी और स्कूल में पढ़ाई ना होने को लेकर छात्रों के साथ अभिभावकों ने धरना दिया. धरने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये मामला मुजफ्फरपुर जिले के मुरौल प्रखंड के लौतन मध्य विद्यालय का है जहां पर छात्र लगातार शिक्षकों की कमी की शिकायत कर रहे थे. लेकिन, विभाग इसे लेकर कोई कदम नहीं उठा रहा था और अब ऐसे में अब छात्रों के साथ अभिभावकों ने भी इसे लेकर धरना देना शुरू कर दिया है. वायरल वीडियो में एक अभिभावक बता रहे हैं कि विद्यालय में चार शिक्षक हैं जिनमें से एक उर्दू के शिक्षक हैं. विद्यालय में कोई प्रधान शिक्षक नहीं हैं. पढ़ाई होती ही नहीं है.
शिक्षा पदाधिकारी वीडियो की कराएंगे जांच
इस मामले पर जब जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह से सवाल किया गया, तब उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की पहले जांच होगी. आजकल लोग कुछ भी वायरल कर देते हैं. यदि कोई धरना पर बैठकर विद्यालय में कोई दबाव बनाना चाहता है तो उसकी भी जांच की जायेगी. इस वीडियो से समझा जा सकता है कि बिहार में शिक्षा की कैसी व्यवस्था है. किसी स्कूल में बच्चों के ना आने की शिकायत होती है. मगर, यहां तो बच्चे ही शिकायत कर रहे हैं. ऐसे में बिहार की शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे ही है.
4+