रांची (RANCHI) : JSSC-CGL परीक्षा पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी हेमंत सरकार पर हमलावर हैं. सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि JSSC CGL की परीक्षा में बड़ा खेल हुआ है. सरकार राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. झारखंड हाईकोर्ट ने भी सरकार को ठग कहकर संबोधित किया है. उन्होंने कहा कि CGL की परीक्षा का पेपर लीक हुआ. सरकार ने अचानक से तुगलकी फरमान जारी कर नेट बंद कर दिया.
पहले दिन 8 बजे से 01 बजे तक बंद किया गया, लेकिन दूसरे दिन रात के अंधेर में 2 बजे रात में बंद कर दिया. इन्हें ऐसा लगा की पेपर जिन लोगों को बेचा था वह शेयर करना शुरू कर दिया था. अपने काले कारनामो को छिपाने के लिए नेट बंद किया गया.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि JSSC-CGL की परीक्षा में गड़बड़ी से अब देश में बदनामी हो रही है. पहले सबूत देने की बात कही गयी, लेकिन बाद में जब सबूत दिया गया तो अब भागते दिख रहे है. अमर बाउरी ने कहा कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जायेगा. परीक्षा का आंसर की पहले से लिखवाया जा रहा था उसकी एक कॉपी 4 बजे सुबह ही मिल गयी थी. इस मामले में राजयपाल ने भी संज्ञान लिया है
परीक्षा में गड़बड़ी का खुलासा होने पर अब छात्रों को डराया जा रहा है, लेकिन सरकार सुन ले की अगर छात्रों को कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेवार सरकार होगी. यह सरकार नौकरी बेचने में लगी है.
रिपोर्ट-समीर हुसैन
4+