रांची (RANCHI) : झारखंड जैप 1 सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जेएसएससी द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में चयनित 327 अभ्यर्थियों और री-काउंसलिंग के माध्यम से 200 सहायक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया.
अभ्यर्थियों में खुशी का माहौल
नियुक्ति पत्र मिलने से अभ्यर्थियों में खुशी का माहौल हैं. उन्होंने कहा कि वे इस दिन का काफी समय से इंतजार कर रहे थे. बताया कि उन्हें तीन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. कई बार नियुक्ति में अड़चनें आईं, जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और हाईकोर्ट का भी सहारा लिया, फिर जाकर आज हम इस स्थिति में पहुंचे हैं.
री-काउंसलिंग के माध्यम से नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद दो सौ सहायक शिक्षकों ने कहा कि हमारी वैकेंसी रघुवर सरकार के 2015 और 16 में थी, जिसके बाद कुछ कंपनियों की वजह से 2019 में हमारी बहाली हुई थी. 2019 के बाद आज यह बहाली हो रही है, इससे हम काफी खुश हैं और सरकार को धन्यवाद भी दे रहे हैं.
इधर, नियुक्ति पत्र मिलने के बाद कुछ लोगों ने कहा कि हम 10 वर्षों से इस दिन का इंतजार कर रहे थे, इस दौरान हमने अपने हक के लिए लंबी लड़ाई लड़ी. उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी नौकरी का सपना हर छात्र देखता है. आज नियुक्ति पत्र मिलने के बाद परिवार के लोग खुद को भाग्यशाली मान रहे हैं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री रामेश्वरम उरांव, बैद्यनाथ राम, बन्ना गुप्ता, इरफान अंसारी, रामदास सोरेन और सांसद महुआ माजी मौजूद रहें.
इन विभागों के अभ्यर्थियों को भी मिला नियुक्ति पत्र
बता दें कि जेएसएससी द्वारा अनुशंसित 331 पदों के अलावा स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक के 150 से अधिक ऐसे अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिला, जिन्हें पहले नियुक्ति पत्र नहीं मिल पाया था. जिसमें पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के 44, पथ निर्माण विभाग के 7, जल संसाधन विभाग के 39, नगर विकास विभाग के 18 और परिवहन विभाग के 4 अभ्यर्थियों को भी झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में नियुक्ति पत्र मिला.
रिपोर्ट-महक मिश्रा
4+