भोजपुर में सरेशाम गोलीकांड, गैस एजेंसी कर्मी को गोली मार 55 हजार की लूट


भोजपुर : बिहार के भोजपुर जिले में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आ रहे हैं. कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरहंगी टोला बांध के समीप सरेशाम हथियारबंद अपराधियों ने बाइक सवार एक गैस एजेंसी कर्मी को गोली मारकर करीब 55 हजार रुपये नकद लूट लिए और मौके से फरार हो गए. जख्मी कर्मी की पहचान 45 वर्षीय चंद्रकांत सिंह के रूप में हुई है जो दौलतपुर गांव निवासी शत्रुध्न सिंह के पुत्र हैं.
कैश कलेक्शन कर लौट रहे थे घर
बताया जा रहा है कि चंद्रकांत सिंह गैस एजेंसी के लिए वेंडरों से कैश कलेक्शन कर बाइक से लौट रहे थे तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया. अपराधी दो बाइक पर सवार थे और उनकी संख्या करीब छह बताई जा रही है. लूटपाट के दौरान बदमाशों ने चंद्रकांत सिंह पर गोली चला दी जो उनके सिर के ऊपरी हिस्से को छूते हुए निकल गई. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस
स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं सूचना मिलते ही कोईलवर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है. इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है जबकि एक बार फिर जिले की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. हालांकि पुलिस ने तत्काल इस मामले पर कुछ भी कहने से इन्कार किया है.
4+