ट्रेन में घी लेकर सफर करना पड़ सकता है महंगा, नहीं है जानकरी तो पहले पढ़ें रेलवे का ये नियम, वरना हो जाएगी मुश्किल


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):रोजाना लाखो लोग ट्रेन के माध्यम से यहां वहां सफर करते है.जहां टिकट बुक करने के बाद लोग अपना सामान पैक करते है जिसमे कई तरह की जरूरत के समान होते है.कई बार जब हम अपने घर से दूर कहीं बाहर जाते है तो हमारे घर वाले खाने पीने की सामन्या समान दे देते हैं तो वहीं कुछ जरूरी के समान भी होती है.जिसमे कभी-कभी घी शामिल होता है लेकिन आपको बताये कि इसको लेकर एक अलग नियम बनाया गया है जिसे जानना आप सभी के लिए ज़रूरी है वरना आप मुश्किल में पड़ जायेंगे.
घी को लेकर क्या है रेलवे का नियम
घी खाना सभी को पसंद होता है. लोग इसे रोटी में लगाकर खाते है तो वही इससे बने व्यंजन भी काफी ज्यादा स्वादिष्ट होते है.वैसे तो बाज़ार में कई तरह की शुद्ध घी के नाम पर पैकेजिंग घी बिकते है,लेकिन देसी घी की बात ही अलग होती है.देसी घी आमतौर पर आपके ग्रामीण इलाकों में ही शुद्ध मिल जाती है.यदि आप भी घी के साथ सफर करते है तो आपको रेलवे के नियमों के बारे में जरूर जानना चाहिए.
एक साथ ट्रेन में कितना ले जा सकते है घी
आपको बता दें कि रेलवे को लेकर एक नियम बनाया गया है जिसमे एक पैसेंजर अधिक से अधिक केवल 20 किलो घी लेकर सफर कर सकता है लेकिन यह जरूरी है कि पैकेजिंग और उसकी सील बंद होनी चाहिए.यानि अगर आप प्लास्टिक की बोतल या फिर ढीली पैकिंग घी लेकर ट्रेन में सफर करते है तो इसमे लीक होने का खतरा रहता है क्योंकि ट्रेन में हलचल होती है और झटके लगते है ऐसे में घी का ढक्कन खुल सकता है.इसको लेकर रेलवे ने सुरक्षा के लिए यह नियम बनाया है.यदि आप भी ट्रेन में है. सबसे पहले उसकी पैकेजिंग पर ध्यान दीजिए.
रेलवे ने क्यों बनाया है ऐसा सख्त नियम
रेलवे ने ऐसा सख्त नियम क्यों बनाया है तो आपको बता दें कि यह नियम ट्रेन में सफर कर रहे सभी यात्री की सुरक्षा के लिए बनाया गया है.क्योंकि घी काफी ज्यादा चिपचिपा होता है अगर इसकी पैकेजिंग खुल गई और यह फर्श पर बिखर गया तो फिसलन बन जाएगी और कई लोगों की जान जा सकती है, क्योंकि पैर फिसलने की वजह से लोग ट्रेन से नीचे भी गिर सकते है.इसके साथ ही अगर कहीं चिंगारी लगी हो या सिगरेट कोई जलाकर पी रहा हो तो भी घी में आग लगने का खतरा रहता है ऐसे में यहां पैसेंजर की सुरक्षा के लिए काफी ज्यादा जरूरी है.
अधिक घी ले जाने के लिए क्या करना पड़ेगा
वैसे तो रेलवे की ओर से केवल 20 किलो घी को ही फ्री में ले जाने की अनुमति है लेकिन इसके लिए भी आपकी पैकेजिंग सही होनी चाहिए वर्ना इस पर रोक लगा दी जा सकती है.वही अगर आप बिजनेस के उद्देश्य से या परिवार के उपयोग के लिए 20 किलो से ज्यादा ट्रेन में लेकर आना जाना चाहते है तो आपको रेलवे से अनुमति लेने की जरुरत पड़ेगी.कुछ लोग पैसे बचाने के डर से स्टेशन मास्टर या टीटी से बात नहीं करते है जिनको आगे जाकर समस्या हो जाती है.और बाद में फाइन देना पड़ जाता है जो आपको महंगा पड़ सकता है.
4+