पटना में जीत का जश्न: नितिन नवीन के घर और BJP कार्यालय में रंग-गुलाल, मिठाई और पटाखों की गूंज


पटना : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतिन नवीन को बनाए जाने की खुशी उनके घर पर जश्न के रूप में मनाई गई. पटना स्थित उनके घर पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने गीत गाकर नितिन नवीन को बधाई दी रंग गुलाल अबीर मिठाई पटाखे जलाकर जश्न मनाया.
लोगों ने दी बधाईयां
बड़ी संख्या में महिलाओं ने नीति नवीन को लेकर बधाई देते हुए कहा नितिन नवीन ऐसे हीरा थे जिसे भाजपा ने खोज निकाला है. नितिन नवीन जैसे व्यक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष जो बने हैं पार्टी को और भी ऊंचे मुकाम पर पहुंचाने का काम करेंगे. आगामी चुनाव में नितिन नवीन का साथ बढ़-चढ़कर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता देंगे क्योंकि नीति नवीन अपने एक-एक कार्यकर्ताओं का साथ हमेशा देने वाले व्यक्ति हैं.
4+