टीएनपी डेस्क: आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए हर कोई अलग-अलग तरीके आजमा रहा है. हाल के दिनों में हर लोगों के जुबान पर एक ही नाम होता था वह था पुनीत सुपरस्टार. जो अपनी अजीबोगरीब और चौकाने वाले कारनामों के लिए सुर्खियों में रहता था. पुनीत सुपरस्टार कभी गोबर से बने गोलगप्पे खाते हुए नजर आता तो कभी नाली के पानी में नहाते हुए दिखता था. लेकिन अब इसी बीच सोशल मीडिया पर एक और लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है जो रातों-रात सोशल मीडिया पर स्टार बनने के चक्कर में कुछ भी करने को तैयार है. इसने तो पुनीत सुपरस्टार को भी अपने अतरंगी कारनामों से पीछे छोड़ दिया. आईए जानते हैं क्या है वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है उसे देखकर आपको उल्टी आ जाएगी. दरअसल एक शख्स टॉयलेट सीट में मौजूद गंदे पानी में बिस्किट भींगा कर खा लेता है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि लड़का टॉयलेट सीट खोल कर बैठा है और बोल रहा है कि दोस्तों आज बिस्किट खा रहा था लेकिन इसमें टेस्ट नहीं आ रहा था इसलिए मैने इसे लैटरिंग के पानी में भिंगोकर खाया. लड़के की इस हरकत को देख यूजर पुनीत सुपर स्टार का बाप इसे करार दे रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि अब पुनीत सुपरस्टार का करियर खतरे में आ गया है क्योंकि इसने घिनौनी हरकत करने में उसे भी मात दे दिया.
इस वायरल वीडियो (को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है. इस वायरल वीडियो पर 3 लाख 97 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इस वीडियो को देख यूजर्स की काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. वीडियो को देख एक यूजर बोलता है कि, ‘पुनीत सुपर स्टार का काम खत्म’. वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि ‘इसे देखकर उल्टी होने लगी.’ एक ने लिखा ऐसे ही काम कृत रहा तो बहुत जल्दी फेमस हो जाएगा. एक ने लिखा ये देखने से पहले मैं मर क्यों नहीं गया.
4+