पटना(PATNA): बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा की शुरुआत आज यानी 13 दिसंबर से हो रही है. तमाम विवादों के बाद आज से आयोग 70वीं बीपीएससी परीक्षा का आयोजन कर रहा है. परीक्षा को लेकर आयोग ने कड़ी व्यवस्था की है. परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी के लिए 36 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा आयोग में परीक्षा का कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. यहां से सभी केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग होती रहेगी.
चार लाख 80 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल
परीक्षा में 4.80 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. पटना में 50 हजार अभ्यर्थियों का केंद्र बनाया गया है. वहीं, राज्य के 36 जिलों के 912 केन्द्रों पर दिन में 12 बजे से 2 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा केन्द्रों में उम्मीदवारों का प्रवेश सुबह 9.30 बजे से प्रारम्भ हो गया है. परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले यानी 11 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी.
बता दें कि, 900 से 925 परीक्षा केंद्रों पर 30,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर जैमर भी लगाए गए हैं. उम्मीदवारों की पहचान आईडी प्रूफ और बायोमेट्रिक सिस्टम के जरिए हो रही है. वहीं, परीक्षा केंद्र में सुबह 11 बजे के बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
रिपोर्ट: ऋषिनाथ
4+