मुंबई (MUMBAI) : देश का केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का मुख्यालय मुंबई में है. मुंबई स्थित इस मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर एक ईमेल आया है, जिसके माध्यम से कहा गया है कि रिजर्व बैंक के भवन को उड़ा दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा की ऑफिशल वेबसाइट पर यह मेल आया है.मुं बई पुलिस ने इसे बड़ी गंभीरता से लिया है और आवश्यक कदम उठाए गए हैं.
मुंबई पुलिस ने धमकी भरे ईमेल के बारे में क्या बताया
ताजा जानकारी के अनुसार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मुंबई पुलिस के अधिकारियों के अनुसार यह ईमेल रूसी भाषा में आया है जिसे अनुवाद करने पर यह पता चलता है कि मुख्यालय भवन को उड़ाने की धमकी दी गई है. मेल कहां से जेनरेट हुआ है, इसकी जांच चल रही है. इस बीच संबंधित थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है .मुख्यालय के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जांच पड़ताल जारी है.
4+