Ranchi-टाईगर जयराम की गिरफ्तारी के लिए रांची से बोकरो तक का सफर करने वाली रांची पुलिस वापस लौट चुकी है. समर्थकों के हाइवोल्टेज ड्रामे के बीच फिलहाल टाईगर को गिरफ्तारी से राहत मिल गयी है. लेकिन इसके साथ ही पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गये हैं, अब सवाल उठाया जा रहा है कि यदि जयराम महतो को गिरप्तार कर लिया गया था, तो फिर सभा की अनुमति कैसे प्रदान कर दी गयी. क्या प्रशासन को इस बात का इल्म नहीं था कि समर्थकों के बीच से जयराम को गिरफ्तार करना मुश्किल हो सकता है, हंगामे की स्थिति बन सकती है.
डीएसपी के नेतृत्व में रांची पहुंची थी बोकारो
दरअसल आज टाईगर जयराम गिरिडीह लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन करने पहुंचे थें. लेकिन उनके आने के पहले ही डीएसपी के नेतृत्व में रांची पुलिस बोकारो पहुंच चुकी थी, जैसे ही जयराम ने अपना नामांकन दाखिल किया. पुलिस पिछले दरवाजे से जयराम को अपने साथ ले जाने की कोशिश करती नजर आयी. लेकिन जयराम ने पुलिस को इस बात भरोसा दिलाया कि नामांकन के बाद एक सभा होने वाली है. यदि पुलिस चाहे तो उस सभा के बाद गिरफ्तार कर सकती है. जिसके बाद पुलिस की ओर से सभा की अनुमति प्रदान कर दी गयी. इधर पुलिस जयराम का भाषण खत्म होने का इंतजार करती रही, उधर जयराम अपने समर्थकों में उत्साह का संचार करते रहे रहें. इस बात का दावा करते रहे अभी तो नामांकन ही किया है कि गिरफ्तारी की साजिश रच दी गयी है. यह इस बात का सबूत है कि उनकी उम्मीदवारी से सरकार परेशान है. उन्हे पुराने मामले में लपटने की साजिश की जा रही है, ताकि वह अपना प्रचार प्रसार नहीं कर सकें. उसे अपनी हार साफ-साफ दिख रही है और इसके बाद समर्थकों का उत्साह आसमान तक पहुंच गया, चारों ओर जयकारे की गूंज सुनाई पड़ने लगी. जिसके बाद रांची पुलिस बगैर गिरफ्तारी के वापस लौट गयी. इस बीच डीसी बोकारो ने कहा कि वह नामांकन की प्रक्रिया में व्यस्त है, मामले की कोई जानकारी नहीं है, जबकि बोकारो पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि से इंकार कर दिया, इधर रांची पुलिस का दावा है कि डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम बोकारो जरुर गयी है, लेकिन गिरफ्तारी हुई या नहीं, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं
LS POLL 2024- गिरिडीह से टाईगर जयराम ने भरा पर्चा, सियासत के महारथियों के सामने युवा तुर्क की चुनौती
तनाव में भाजपा बिखराव में ‘इंडिया’! क्या झारखंड कांग्रेस में टिकट वितरण में हो गया गेम
कलाम मियां का कमाल! खेल-खेल में बनाया Dream 11 और जीत लिए 1.5 करोड़
4+