Ranchi-जैसे जैसे नामांकन की प्रक्रिया पूरी होती जा रही है, लोगों पर चुनावी रंग का असर दिखने लगा है, हार जीत की भविष्यवाणियां हुंकार लेने लगी है. इसी कड़ी में आज हजारीबाग लोकसभा सीट के लिए जेपी भाई पटेल के नामांकन के बाद बड़कागांव विधायकक अम्बा प्रसाद ने भी जीत का दावा किया है. जेपी भाई पटेल की जीत को सौ फीसदी तय बताते हुए अम्बा ने दावा किया कि मोदी सरकार के विरोध पूरे देश में गुस्सा और आक्रोश है, झारखंड की तस्वीर भी वही है, भाजपा कहीं मुकाबले में नहीं है. लोग सिर्फ मतदान का इंतजार कर रहे हैं, ताकि वह अपने अंदर के गुस्से का इजहार कर सकें.
जेपी पेटल की जीत में अपनी भूमिका के सवाल पर अम्बा ने दावा किया पूरी तैयारी है, वह लगातार जनसंपर्क अभियान पर हैं, पूरा इंडिया गठबंधन और कांग्रेस परिवार हजारीबाग में मुस्तैद है, कहीं से किसी प्रकार का इफ बट का सवाल नहीं है, जेपी पटेल भारी मतों के साथ जीतने जा रहे हैं. भाजपा की विभाजनकारी नीति यहां चलने वाले नहीं है. भाजपा की कोशिश तो भगवान राम को हाईजैक करने की है, उसके लिए भगवान राम भी चुनावी बैतरणी पार करने का एक माध्यम भर है, जबकि कांग्रेस राम राज्य की बात करती है, समाज के सभी वर्गों का कल्याण की बात करती है, जाति धर्म की दीवार के परे जाकर मानव कल्याण की बात करती है. लेकिन भाजपा की सोच संकीर्ण है, वह धर्म को सियासत का मुद्दा बनाना चाहती है, धार्मिक धुर्वीकरण के आधार पर चुनाव दर चुनाव जीतना चाहती है, लेकिन उसकी यह मंशा पूरी होने वाली नहीं है. इन 10 सालों में देश की स्थिति भयावह बन चुकी है, हालात बेहद खराब हैं और इसके मुक्ति का एक ही रास्ता भाजपा की विदाई है.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं
LS POLL 2024- गिरिडीह से टाईगर जयराम ने भरा पर्चा, सियासत के महारथियों के सामने युवा तुर्क की चुनौती
तनाव में भाजपा बिखराव में ‘इंडिया’! क्या झारखंड कांग्रेस में टिकट वितरण में हो गया गेम
कलाम मियां का कमाल! खेल-खेल में बनाया Dream 11 और जीत लिए 1.5 करोड़
4+