लौहनगरी में चैती छठ और रामनवमी को लेकर प्रशासन की तैयारी शुरु, जोर-शोर से हो रही है नदी घाटों की सफाई

जमशेदपुर(JAMSHDPUR): लौहनगरी जमशेदपुर में आगामी चैती दुर्गा पूजा, चैती छठ एवं रामनवमी को लेकर तैयारी जोरों पर है. सभी पर्व को देखते हुए दोमुहानी नदी घाट और स्वर्णरेखा नदी घाट की साफ सफाई अभी से ही तेज कर दी गई है. जिला प्रशासन की टीम अभी से ही दोनों घाटों की साफ सफाई का काम शुरु कर दिया है.जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी के नगर आयुक्त कृष्णा कुमार ने कहा कि चैती दुर्गा पूजा, चैती छठ और रामनवमी को लेकर अभी से तैयारियां तेज कर दी गई है.
जोर-शोर से हो रही है नदी घाटों की सफाई
दोनों घाटों की साफ सफाई समय पर पूरा कर लिया जाएगा, ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, उन्होंने कहा कि सभी पर्व को देखते हुए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, क्योंकि पर्व त्यौहार मे साफ सफाई का अधिक महत्व रहता है, जिसको देखते हुए अभी से टीम को लगाया गया है.ताकि समय पर घाटों की साफ सफाई का काम पूरा हो जाए और लोग अच्छे से अपने पर्व को मना सके.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+