देवघर: पीएम किसान योजना के नाम पर ठगी कर रहे 12 शातिर गिरफ्तार, जानिए कैसे लोगों को फांसते थे जाल में

देवघर (DEOGHAR): लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में देवघर पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने साईबर अपराधियों के एक बड़े गैंग का उद्भेदन की है. जिला के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सारठ, देवीपुर, जसीडीह, सोनारायठाढ़ी, मोहनपुर थाना क्षेत्र और एक बिहार के जमुई जिला के चंद्रमंडी थाना का रहने वाला है. जमुई वाला अपराधी स्थानीय युवकों के साथ मिलकर ठगी की घटना को अंजाम दिया करता था. पुलिस ने देवीपुर थाना क्षेत्र के मुंडा मुंडी गांव स्थित जंगल झाड़ी से 12 साइबर अपराधियों रंगे हाथ ठगी करते गिरफ्तार किया है. सभी सरकारी पदाधिकारी बन पीएम किसान योजना के लाभुकों को फर्जी लिंक भेजकर अपने झांसे में फंसा कर ग्राहकों से बैंक खाता या KYC अपडेट करने के नाम पर OTP प्राप्त कर इनके द्वारा उनके खाता से रक़म ट्रांसफर कर लिया जाता था. इतना ही नहीं इनके द्वारा गूगल के विभिन्न रिमोट एक्सेस एप के जरीय लालच देते हुए भी ठगी की जाती थी. इनके पास से पुलिस ने 15 मोबाइल फोन और 20 सिम कार्ड बरामद की है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से मिले इनपुट के आधार पर और भी संदिग्ध साइबर अपराधियों की जानकारी लेकर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दी है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+