साहिबगंज: ईद और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक, उपायुक्त हेमंत सत्ती ने दिया कई महत्वपूर्ण निर्देश

साहिबगंज: जिले में आगामी ईद-उल-फितर ईद एवं रामनवमी पर्व को लेकर जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से समाहरणालय सभागार में उपायुक्त हेमंत सती एवं पुलिस अधीक्षक अमित सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी,पुलिस प्रशासन एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों ने भाग लिया.
उपायुक्त ने दिया ये निर्देश
बैठक में उपायुक्त हेमंत सती ने पर्व के दौरान सौहार्द्र बनाए रखने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि दोनों त्योहारों के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाएगी और संवेद नशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाएगी. उपायुक्त ने साफ-सफाई, ट्रैफिक प्रबंधन और बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुचारु रूप से बनाए रखने के निर्देश दिया है. वहीं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विवादित या संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी रखी जाएगी. अफवाहों पर कड़ी नजर रखने और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल संबंधित अधिकारियों को देने के निर्देश दिया है. इस दौरान उपविकास आयुक्त सतीश चंद्रा, परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार दास, अपर समाहर्ता गौतम भगत, अनुमंडल पदाधिकारी समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर
4+