सीतामढ़ी(SITAMARHI): बिहार के सीतामढ़ी सदर अस्पताल में पीलिया रोग से भर्ती बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशितो ने सदर अस्पताल में जमकर पथराव भी की, वहीं आधा दर्जन गाड़ियों के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया है. बता दें कि बथनाहा थाना के गौड़िया निवासी विश्वनाथ राय के 10 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार को भर्ती कराया गया था. जहां शनिवार की शाम उसकी मौत होने के बाद आक्रोशित परिजनों द्वारा अस्पताल प्रशासन पर इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए तोड़-फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया है.
अस्पतालकर्मी ने की 10 हजार रिश्वत की मांग
परिजनों का आरोप है कि खून चढ़ाने के बदले अस्पताल के कर्मी उनसे 10 हजार रिश्वत की मांग कर रहे थे. नहीं दिए जाने पर मरीज के परिजनों को धक्का देकर अस्पताल से बाहर किए जाने का आरोप लगाया जा रहा है. इसी बीच बच्चे की भी मौत हो गई. इधर, अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि बच्चे को शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से परिजन उसका झाड़फूंक करवाने के लिए शनिवार के दिन में ले गए थे. जहां उसकी तबियत ज्यादा खराब होने के बाद परिजन उसे पुनः सदर अस्पताल ले कर पहुंचे थे. जहां से उसे तत्काल मुज़फ्फरपुर रेफर किया जा रहा था. इसी दौरान उसकी मौत हो गई. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि बच्चे की मौत के बाद परिजन जा रहे थे. इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पहुंचकर महिला नर्स के साथ मारपीट और पत्थरबाजी शुरू कर दी. अस्पताल में नगर थाना, मेहसौल ओपी की पुलिस कैंप कर रही है.
4+