टीएनपी डेस्क(TNP DESK): नागपुर में आयोजित भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच के ठीक पहले एक नया विवाद खड़ा हो गया है, और इस विवाद की जद में और कोई नहीं वन डे क्रिकेट के सुपरस्टार माने जाने वाले मोहम्मद सिराज हैं.
एयरपोर्ट पर तिलक लगाने से इंकार करने का आरोप
मोहम्मद सिराज पर यह आरोप लगा रहा है कि एयरपोर्ट पहुंचने पर जब उन्हे तिलक लगाकर स्वागत करने की कोशिश की गयी तो उनके द्वारा तिलक नहीं लगाया गया. इसी आरोप के बाद सोशल मीडिया पर मोहम्मद सिराज के विरुद्ध टिप्पणियों की बाढ़ आ गयी, उन्हे धार्मिक रुप से कट्टर बताया गया और उनके धर्म को निशाने पर लिया जाने लगा. जबकि एक दूसरे वायरल वीडियो में भारतीय टीम के एक दूसरे खिलाड़ी उमरान मलिक आराम से तिलक लगवाते हुए देखे जा रहे हैं.
टीम के कोच ने भी नहीं लगाया था तिलक
सच्चाई यह है कि सिर्फ मोहम्मद सिराज के द्वारा ही तिलक नहीं लगाया गया, ऐसी बात नहीं है, टीम के कोच और दूसरे कई खिलाड़ियों ने भी तिलक लगवाने से इंकार किया था. जबकि वे हिन्दू थें, लेकिन निशाना सिर्फ मोहम्मद सिराज को बनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है. उनके धर्म को लेकर तरह-तरह टिप्पणियां की जा रही है.
यह वही सिराज हैं जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर राष्ट्रगान को लेकर बेहद भावुक हो गये थें
फैंस इस बात को भूल गये कि यह वही सिराज हैं जो 2021 में अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे राष्ट्रगान को लेकर बेहद भावुक हो गये थें. तब यही फैंस उन्हे सर पर उठा कर घुम रहे थें. लेकिन आज महज एक सोशल मीडिया पोस्ट से उनकी छवि को बदलने की कोशिश की गयी. यहां बता दें कि आज के दिन मोहम्मद सिराज वनडे क्रिकेट के रैंकिंग में पहले पायदान पर हैं.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार
4+