पटना(PATNA): पालीगंज के विक्रम में पुलिस ने आबकारी विभाग के फर्जी पदाधिकारियों को पकड़ा है. इन लोगों पर आरोप है कि एक दिन पहले संध्या के समय जामवंत यादव नाम के एक दुकानदार को 6 लोग उठाकर ले गए और फिर अपने आप को आबकारी विभाग का बताते हुए छोड़ने के एवज में 80 हजार की मांग करने लगें. घटना की जानकारी अपहृत जामवंत के भतीजा रौशन ने विक्रम पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टीम बनाकर छापेमारी कर महजपुरा नहर रोड से एक स्कॉर्पियो गाड़ी सहित अपहृत दुकानदार जामवंत यादव को बरामद किया और इसमें संलिप्त 7 लोगों को गिरफ़्तार किया गया, जिसमे तरुण, अरुण, प्रशांत, सूरज, सुजीत, मणिकांत और भीम कुमार सिंह शामिल है. ये लोग फुलवारी और दानापुर थानाक्षेत्र के बताए जाते हैं. फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
एएसपी अवधेश दीक्षित ने किया खुलासा
एएसपी अवधेश दीक्षित ने खुलासा करते हुए बताया कि रौशन कुमार, पड़रियावाँ टोला थाना विक्रम द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था, जिसमे बताया गया कि उनके चाचा जामवंत यादव पड़रियावाँ गाँव के पश्चिम त्रिदेव भट्ठा के सामने स्थित नहर के किनारे दुकान चला रहे थे. उसी समय एक स्कॉर्पियो गाड़ी से पाँच-छह व्यक्ति उतरे और जबरदस्ती इनके चाचा जामवंत यादव को स्कॉर्पियो गाड़ी में उठा कर असपुरा लख की तरफ भाग गये. इसके बाद इन्होंने अपने स्तर से काफी खोजबीन किया. इसी बीच इनके घर पर फोन आया और अपने को Crime Investigation Agency का पदाधिकारी बताते हुए जामवंत यादव को अस्सी हजार रूपया छोड़ने के रूप में मांगने की बात की. जिसके बाद इसी आवेदन पर कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
4+