TNPDESK- विपक्षी दलों से जुड़े सांसदों का संसद से निष्कासन के बीच आज भी दिल्ली के अशोका होटल में इंडिया एलायंस की चौथी बैठक होने जा रही है, माना जा रहा है कि तीन बजे तक विपक्षी नेता बैठक स्थल तक पहुंच जायेंगे, लेकिन इस बैठक के पहले ही शिव सेना ने एक ऐसा सवाल खड़ा किया है, जिसका जवाब तलाशा जाना इंडियन गठबंधन के लिए बेहद जरुरत है. शिवसेना ने अपने मुख्यपत्र सामना में लिखा है कि विपक्षी दलों ने अपना गठबंधन तो तैयार कर लिया है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि 28 दलों इस रथ का सारथि कौन होगा. वह चेहरा कौन होगा, जिसके नाम पर चुनाव लड़ा जायेगा.
पीएम चेहरे की घोषणा से बचने की सलाह दे रही है ममता बनर्जी
लेकिन इससे ठीक अलग ममता बनर्जी की सलाह है कि फिलहाल गठबंधन को पीएम चेहरे की घोषणा से बचना चाहिए, इसके बदले इसका एलान चुनाव परिणाम आने के बाद करना चाहिए, ममता के इस बयान को इस रुप में भी देखा जा रहा है कि शायद ममता बनर्जी अभी से पीएम पद की लड़ाई से बाहर नहीं होना चाहती, और इसी रणनीति के तहत पर चुनाव परिणाम आने का इंतजार करने की सलाह दे रही है, ताकि परफॉर्मेंस को पैमाना बनाकर इसका फैसला किया जा सके. उधर शिव सेना के सवालों का एक जवाब पटना की सड़कों से देने की कोशिश की जा रही है. आज जब सुबह-सुबह राजधानीवासियों की नींद टूटी तो उनके सामने एक पोस्टर पड़ा था, वह पोस्टर था “एक ही निश्चय एक नीतीश’. दरअसल इस पोस्टर के माध्यम से सीएम नीतीश को इंडिया गठबंधन की ओर से पीएम फेस बनाने की मांग की जा रही है. हालांकि इन तमाम सवालों का जवाब आज की बैठक के बाद ही निकलेगा, लेकिन इतना साफ है कि एक तरह कुछ घटक दलों के द्वारा पीएम फेस को सामने लाने की मांग तेज हो रही है, तो वहीं कुछ घटल दल अभी इस फैसले तो टालने के मूड में है, हालांकि अलग अलग राज्यों से अपने अपने क्षत्रपों को पीएम बनाने की मांग इस बात की घोतक जरुर है कि इंडिया गठबंधन को लेकर बात आम लोगों तक पहुंच रही है.
4+