पटना(PATNA): शंभू सुमन अनुसूचित जनजाति आयोग के नए अध्यक्ष बने हैं. उन्होंने राजधानी पटना में पदभार सम्भाला और आयोग की व्यवस्था को दुरुस्त करने की ज़िम्मेवारी भी उठाने का संकल्प लिया. मूल रूप से मनिहारी के रहने वाले शंभू सुमन पूर्व में जदयू के टिकट पर मनिहारी विधान सभा से चुनाव लड़ चुके हैं और जेडीयू संगठन में राज्य स्तरीय जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं.
उधर, जब वो कार्यभार ग्रहण कर रहे थे. तब उस समारोह में मनिहारी से आदिवासी समुदाय के कई लोगों ने मौके पर पहुंच कर उन्हें बधाई दी. वहीं, इस उपलब्धि को लेकर इलाक़े के लोगों में ख़ुशी की लहर है.
4+