पत्नी के साथ मिलकर मां-बाप की ही कर दी पिटाई, जानिए क्या है मामला
.jpg)
.jpg)
पटना(PATNA): लालच में इंसान क्या कुछ नहीं कर गुजरता. भाई-भाई को को नहीं पहचानता. मगर, इस लालच में किसी ने कभी ये नहीं सुना होगा कि किसी बेटे ने अपने मां-बाप की पिटाई कर दी. मामला बिहार का है. बिहार के पटना में एक बहु-बेटे ने मिलकर अपने माता-पिता की बुरी तरह से पिटाई की. इस वारदात में मां संगीता को गंभीर चोटें आई है. इस संबंध में बुजुर्ग दंपति ने नौबतपुर थाना पुलिस में लिखित शिकायत दी है. पुलिस ने आरोपी बेटे और बहु के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वारदात नौबतपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में शनिवार दोपहर की है.
संपत्ति विवाद में बेटे ने की पिटाई
मोहम्मदपुर में रहने वाले कमलेश कुमार( 65 वर्ष) और उनकी पत्नी संगीता देवी (58 वर्ष) अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनके दो बेटे हैं. इनमें बड़ा बेटा राहुल उर्फ विक्रांत (32) पूरी पैत्रिक संपत्ति पर अकेले कब्जा चाह रहा था. जबकि वह संपत्ति अपने दोनों बेटों के नाम करना चाहते थे. इसी बात को लेकर उनके बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. पुलिस को दिए शिकायत में कमलेश कुमार ने आरोप लगाया कि नौबतपुर के मोहम्मदपुर में उनका एक मकान है और बड़े बेटे राहुल और उसकी पत्नी की नजर इस मकान पर थी. इसे अपने नाम लिखवाने के लिए वह कई बार उनके ऊपर दबाव डाल चुके थे. नौबतपुर थाना प्रभारी रफीकुल रहमान के मुताबिक मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
4+