मुज़फ्फरपुर(MUZAFFARPUR): बिहार के मुजफ्फरपुर में ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में एक 3 मंजिले होटल में बीती रात आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना काफी मुश्किल हो गया. वहीं होटल में ठहरे लोग अपनी जान बचने के लिए तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. जिसमें तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.अति व्यस्त इलाके में होटल में अचानक लगी आग से अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को निजी अस्पताल में इलाज़ चल रहा है. आग कैसे लगी ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
4+