आत्मनिर्भर भारत का पहला रॉकेट 15 नवंबर को भरेगा उड़ान, अब अंतरिक्ष में बजेगा भारत का डंका 

आत्मनिर्भर भारत एक बार पुनः अंतरिक्ष में अपनी धाक जमाने को तैयार है. हैदराबाद के अंतरिक्ष स्टार्टअप स्काई रूट एयरोस्पेस के अनुसार भारत के निजी क्षेत्र के द्वारा विकसित पहले राकेट “विक्रम-एस” का प्रक्षेपण 15 नवंबर को किया जाएगा.

आत्मनिर्भर भारत का पहला रॉकेट 15 नवंबर को भरेगा उड़ान, अब अंतरिक्ष में बजेगा भारत का डंका