टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. 412 प्रत्याशियों का भविष्य का तय करने के लिए यह मतदान हो रहा है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 54 लाख 85 हजार लोग मतदाता सूची में दर्ज हैं.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने अपनी ताकत लगा रखी थी. भाजपा के लिए अपनी सत्ता बचाना एक बड़ी चुनौती है. मतदाताओं का क्या मिजाज है, यह तो 8 दिसंबर को मतगणना के बाद पता चलेगा लेकिन चुनाव चुनौतीपूर्ण है. इस चुनाव में 24 महिला और 388 पुरुष प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें 99 निर्दलीय प्रत्याशी भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. 8 बजे सुबह से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा. भाजपा नेताओं का कहना है कि एक बार फिर उनकी पार्टी सत्ता में आएगी.
4+