दुमका (DUMKA) : दुमका के दिग्घी स्थित सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय (SKMU) के शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ एक सूत्री मांग को लेकर आंदोलनरत है. 7वां वेतनमान लागू करने की मांग को लेकर 26 नवंबर से शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ द्वारा विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार पर तालाबंदी के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए है. आंदोलन के कारण विश्वविद्यालय सहित सभी कॉलेजों में पठन-पाठन प्रभावित हुआ है. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के तहत ऑन लाइन पढ़ाई जरूर शुरू की गई है, लेकिन इससे छात्र संतुष्ट नहीं है. खासकर छात्रों की परीक्षा समय पर नहीं हो पा रही है. इसको लेकर छात्र संगठन आक्रोशित है.
बढ़ाई गई कुलपति आवास की सुरक्षा
शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ का हड़ताल समाप्त कराने में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विफल रहा. कई दौर की वार्ता विफल रही. कर्मचारी संघ आर पार की लड़ाई के मूड में है. हड़ताल के कारण छात्रों की पढ़ाई और परीक्षा बाधित रहने से छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कुछ दिन पूर्व कुलपति का पुतला दहन किया गया था, लेकिन उसके बाद भी जब समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मंगलवार को वीसी आवास का घेराव कर दिया. आवास घेराव का कार्यक्रम पूर्व घोषित था, इसलिए एहतियातन कुलपति आवास की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बल की तैनाती की गई.
स्थल पर पहुंच कर सीओ ने की छात्र संगठन से वार्ता
छात्रों को समझाने सदर अंचलाधिकारी अमर कुमार मौके पर पहुंचे. सीओ ने छात्रों से वार्ता कर कुलपति आवास घेराव को समाप्त कराया. सीओ ने कहा कि कर्मचारी संघ का हड़ताल समाप्त कराने के लिए कुलपति से बात किया जाएगा. हड़ताल समाप्त होते ही छात्रों की समस्या का समाधान हो जाएगा.
नहीं हुआ समाधान तो निकाली जाएगी कुलपति की शव यात्रा: ABVP
इधर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जनजाति प्रमुख मनोज सोरेन का कहना है कि अगर 72 घंटे के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुमका शहर में कुलपति के लापता होने से संबंधित पोस्ट चिपकाएगा साथ ही कुलपति की शव यात्रा भी निकल जाएगी. उन्होंने कहा कि एक महीने से शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के हड़ताल के कारण छात्रों को काफी परेशानी हो रही है. ऑनलाइन पढ़ाई से छात्र संतुष्ट नहीं है और सबसे बड़ी बात की हड़ताल के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा आयोजित नहीं करवा पा रही है जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+