धनबाद(DHANBAD) : धनबाद शहर के हीरापुर के लड़कों के इस गिरोह की करतूत प्याज के छिलके की भांति परत दर परत सामने आ रही है. इस ग्रुप में कुल सात लड़के है. फिलहाल एक ही लड़का पुलिस की पकड़ में आया है. एक लड़की के भी होने की चर्चा है. गिरोह के सभी सदस्यों की उम्र 20 वर्ष से कम है. लड़कों का यह गिरोह नए अंदाज में लड़की से मिलने का झांसा देकर लड़कों को बुलाते थे. उनसे रुपए, पैसे और बाइक छीन लेते थे. उनका अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल भी किया जाता था. पुलिस ने जब हीरापुर के चिरागोडा के एक युवक को पकड़ा तो गिरोह की करगुजारियां सामने आई. जिस युवक को पुलिस ने पकड़ा है, वह 12वीं का छात्र है. उसके 6 दोस्त है. सभी महंगी बाइक के शौकीन है. बाइक पर घूमने, शराब पीने, सिगरेट का सेवन उनकी दिनचर्या में शामिल थे.
घर वालों से उनके खर्चे पूरे नहीं हुए तो उतर आये इस दुनिया में
घर वालों से उनके खर्चे पूरे नहीं होते, इसलिए उन लोगों ने लूटपाट करने का नया तरीका अख्तियार किया. सभी दोस्त मिलकर व्हाट्सएप नंबर से लड़की बनकर लड़कों को बुलाते थे और सुनसान जगह ले जाकर लूटपाट कर लेते थे. इसके लिए भी उन लोगों ने जगह निर्धारित कर रखी थी. कुसुम बिहार के एक अपार्टमेंट के पास लड़कों को बुलाकर लूटपाट करते थे. लूटपाट में मिलने वाले मोबाइल का एप की मदद से पैटर्न लॉक तोड़कर उनके खातों से रुपए भी उड़ा लेते थे. सूत्रों के अनुसार 22 दिसंबर को सभी दामोदरपुर स्थित मैदान में बैठे थे. वहीं लूटपाट का शिकार एक युवक ने उन्हें देख लिया. उसके बाद पुलिस पहुंची और युवक को दबोच लिया. अन्य साथी भागने में सफल रहे. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर लूटी गई बुलेट बाइक सहित दो अन्य बाइक बरामद कर लिया है. इन लड़कों ने कई अन्य लोगों से भी लूटपाट की थी. गिरोह के अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है.
गिरोह में एक लड़की के भी शामिल होने की है चर्चा
इस गिरोह में एक लड़की का नाम भी आया है. लड़को को फंसाने का इनका तरीका भी अनूठा था. व्हाट्सएप कॉल करने पर कॉल गर्ल भेजने का झांसा दिया जाता था. रुपए ऐंठने के लिए लड़कियों की तस्वीर भी भेजी जाती थी. होटल में लड़कियों को भेजने के नाम पर ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर कराकर ठगी की जाती थी. धनबाद के युवा बहुत तेजी से साइबर अपराधियों के इस ट्रैप में फंस रहे थे. व्हाट्सएप कॉल करने के बाद ₹500 मांगे जाते थे. रुपए भेजने के लिए एक बार कोड भी दिया जाता था. रुपए ट्रांसफर करने की जानकारी उस व्हाट्सएप नंबर पर भेजने के बाद लड़कियों की फोटो भेजी जाती थी. फोटो पसंद आने पर 3000 से ₹7000 तक घंटे के हिसाब से मांगा जाता था. विश्वास दिलाने के लिए अनजान लड़कियों से बातचीत भी कराई जाती थी. बहुत देर बाद ठगाये लड़को को अपनी गलती का पता चलता था.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+