रांची- स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के सवालों पलटवार करते हुए निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा है कि मंत्री को स्वस्थ्य मानसिकता का परिचय देना चाहिए, उन्हे मनोविकृति नहीं पालना चाहिए, एक पुरुष और महिला के बीच सिर्फ दैहिक रिश्ता ही नहीं होता, हर रिश्ते को इस चश्मे से देखने की कोशिश मनोरोगी होने का लक्षण है, एक महिला और पुरुष के बीच इसके सिवा भी कई रिश्ते होते हैं, कुछ रिश्ते बेहद खास होते हैं. उन्हे उसका सम्मान करना चाहिए.
गुलशन लाल आजमानी का दिया हवाला
उन्होंने कहा कि उस महिला के साथ मेरे संबंधों को लेकर बरसों पहले यही सवाल गुलशन लाल आजमानी के द्वारा उठाया गया था, उसका हस्श्र क्या हुआ, मंत्री बन्ना गुप्ता को इसकी जानकारी भी होनी चाहिए, उन्होंने कहा कि गुलशन लाल आजमानी को उस सवाल के बाद कोर्ट में खड़ा होना पड़ा था, उन्हे सजा मुकर्रर होने की स्थिति हो गयी, जिसके बाद उनके करीबियों के द्वारा मुझसे सम्पर्क साधा गया, आरजू विनत की गयी, जिसके बाद मैंने मुकदमा वापस लेने का निर्णय लिया.
पूरी गंभीरता के साथ सवाल खड़ा करें बन्ना गुप्ता
अब यदि बन्ना गुप्ता को भी यही सवाल खड़ा करना है, तो मैं उन्हे चुनौती देता हूं कि वह पूरी गंभीरता के साथ इस मामले को उठाये, निश्चित रुप से इनका भी वही हस्श्र होगा, जो गुलशल लाल आजमानी का हुआ था.
डीएनए जांच को तैयार
बन्ना के सवाल पर काफी तल्ख दिखे सरयू राय ने कहा कि मैं कांग्रेसी एनडी तिवारी नहीं हूं, डीएनए जांच को तैयार हूं, बन्ना गुप्ता जब चाहे तो मेरा और उस लड़के का भी डीएनए जांच करवा सकते हैं.
ध्यान रहे कि अश्लील वीडियो चैट के आरोपों का सामना कर रहे सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा विधायक सरयू राय को गोपीचंद की उपाधि देते हुए एक महिला का फोटे दिखलाते हुए उस महिला के साथ सरयू राय के रिश्ते पर सवाल खड़े किये गये थें, बन्ना गुप्ता ने महिला के साथ संबंधों पर सवाल खड़ा करते हुए यह भी पूछा था कि उक्त महिला का बेटे साथ सरयू राय का क्या रिश्ता है.
4+