टीएनपी डेस्क(TNP DESK): रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई अंतरराष्ट्रीय पहल के बावजूद यह युद्ध जारी है. इधर यूक्रेन की स्थिति खराब होती जा रही है. वैसे वह इस बात को स्वीकार नहीं कर रहा है. लेकिन वहां के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अंतर्राष्ट्रीय समूह खास तौर पर नाटो देशों से कहा है कि यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्र में रूस का हमला और तेज हो गया है जिससे स्थिति खराब होती जा रही है. रूस और यूक्रेन क्षेत्र के कई शहरों में ताबड़तोड़ मिसाइल दाग रहा है. रूसी सैनिकों की भी वहां संख्या बढ़ा दी गई है.
इधर रूस का मुख्यालय क्रेमलिन में साफ तौर पर पश्चिमी देशों और अमेरिका को चेतावनी दी है कि यूक्रेन को हथियार देने का प्रयास युद्ध को और भयावह बनाएगा. लंबी दूरी की मिसाइल की आपूर्ति से युद्ध का स्वरूप और बिगड़ेगा. उधर पश्चिमी देश जो नाटो के सदस्य हैं, वे यूक्रेन को आर्थिक मदद और बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं.
यूक्रेन की राजधानी कीव में राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक बयान जारी कर अमेरिका से लंबी दूरी की मिसाइल देने का जल्द से जल्द आग्रह किया है. 11 महीने से अधिक समय से जारी रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को खत्म करने के अंतरराष्ट्रीय प्रयास अभी तक सफल नहीं हो पाए हैं. भारत ने एक बार फिर से दोनों देशों से आग्रह किया है कि युद्ध को इंसानियत के नाम पर तत्काल रोका जाए.
4+