पटना(PATNA): संसद में आज वित्तीय वर्ष 2023 का बजट पेश हुआ. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई ऐलान किए. मगर, बजट पेश होने के बाद ही राजनीति भी शुरू हो गई. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने इस बजट को बिहार के साथ छल बताया.
उन्होंने कहा कि इस बजट में बिहार को ठगा गया है. इस बजट में शून्य बटा सन्नाटा मिला. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने सौतेला व्यवहार किया.
उन्होंने कहा कि बिहार से भाजपा के जो सांसद हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए, केंद्र में किस लिए बिहार के लोगों ने उन्हें सांसद और मंत्री बनाया? बीजेपी ने बिहार को ठगने का काम किया है. ना विशेष राज्य का दर्जा मिला ना ही कोई विशेष सहायता. किसानों की आय दोगुनी करने की बात करते थे किसानों पर बजट में चर्चा तक नहीं हुई.
वहीं मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि केंद्र में बैठने वाले को बिहार की चिंता नहीं है. इस लिए बिहार के विकास पर ये धयान नहीं देते. बिहार के उपेक्षा करते है जो युवा को रोजगार देने की बात कह रहे हैं, वो डेटिंग पेंटिंग करके अपना जीवन चला रहे हैं. कहा कि पहले भी केंद्र ने युवाओं को दो करोड़ नौकरी देने की बात कही थी. लेकिन बाद में इसे जुमला बता दिया. केंद्र में बैठे लोगों का काम देश को बनाने का नही तोड़ने वाला है.
4+