छपरा(CHHAPRA): स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन में क्रांतिकारियों की पाठशाला के रूप में विख्यात दिघवारा प्रखंड के मलखाचक गांव में आज संघ प्रमुख मोहन भागवत ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार से जुड़े लोगों को सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में लगभग 300 लोगों को सम्मानित किया गया, जिनके परिवार स्वतंत्रता संग्राम में सीधे तौर पर जुड़े हुए थे. इसके पूर्व संघ प्रमुख मोहन भागवत ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. समारोह को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि मलखा चक की भूमि उनके लिए पूजनीय है और उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है कि वह किसी तीर्थ स्थल पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि हमारी वर्तमान पीढ़ी उन लोगों को याद करें जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपनी जान न्योछावर कर दिया.
पुस्तक का किया विमोचन
इस मौके पर आर एस एस प्रमुख ने मलखाचक निवासी और वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र सिह द्वारा लिखित पुस्तक स्वाधीनता आंदोलन की बिखरी कड़िया पुस्तक का विमोचन भी किया. कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
4+