हिंदी भाषा के विरोध में एक बुजुर्ग ने पेट्रोल छिड़कर लगाई आग, हुई मौत, जानिए कहां का है मामला
.jpeg)
.jpeg)
टीएनपी डेस्क(TNP DESK)-तमिलनाडु के मेटुल के पास एक व्यक्ति ने हिंदी का विरोध कुछ इस कदर किया कि उसकी जान चली गई. इस घटना को कथित रूप से आत्महत्या बताई जा रही है. कुरूमलाई कुंडल में 85 वर्षीय एक किसान थंगावेल हिन्दी का विरोध करते हुए खुद को आग लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई. आत्महत्या से पहले उन्होंने एक बैनर पर लिखा मोदी सरकार हमें हिंदी नहीं चाहिए. हमारी भाषा तमिल है.
थंगवेल सालेम जिले में डीएम कार्यालय के बाहर हिंदी ठोकने को लेकर एक बैनर के साथ इसका विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. वे केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और मोदी सरकार पर दक्षिण भारत में हिंदी थोंपने का विरोध कर रहे थे. बताया जा रहा है कि थंगावेल ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
4+