पंचायत सीजन 4 की रिलीज डेट आते ही दर्शकों में बढ़ा एक्साइटमेंट, हर कोई कर रहा इंतजार आखिर प्रधान जी को गोली किसने मारी?

TNP DESK- पंचायत एक वेब सीरीज जो हंसाती है, रुलाती है सोचने पर मजबूर करती है और हंसी मजाक में ही कुछ गहरे संवाद भी करती है. इसके तीन सीजन सफल रहे और अब मेकर्स ने चौथे सीजन की अनाउंसमेंट कर दी है. सीरीज के 5 साल पूरे होने पर 3 अप्रैल को प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया. 2 मिनट 29 सेकंड के इस वीडियो में सीरीज के किरदार सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार के साथ कुछ टीवी एक्टर्स और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर नजर आ रहे हैं. यह वीडियो ही अगले सीजन की अनाउंसमेंट है.
पंचायत सीजन -4 इस दिन होगा रिलीज़
आपको बता दें कि पंचायत का चौथा सीजन 2 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा. 5 साल पहले 3 अप्रैल 2020 को पंचायत का पहला सीजन आया था. गांव देहात के बैकग्राउंड पर बनी यह सीरीज लोगों को इतना भाग गई कि सचिव जी, प्रधान जी सहित सभी किरदार आम जन की पॉपुलैरिटी बन गए. लोग पंचायत के डायलॉग अपने रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल करने लगे. अब इसका चौथा सीजन आने वाला है.बताया जा रहा है कि इस सीजन में भी पिछले सीजन के सारे लीड एक्ट्रेस रहेंगे. जितेंद्र कुमार, मीना गुप्ता, रघुवीर यादव, दुर्गेश कुमार सहित अन्य कलाकार शामिल हैं.
सीरीज के कहानी की बात करें तो ये कहानी अभिषेक त्रिपाठी नाम के एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट की है जो काम की किल्लत में एक गांव के पंचायत में सचिव की नौकरी करने लगता है. कहानी फुलेरा गांव में आगे बढ़ती है. इस सीरीज को दीपक कुमार मिश्रा ने डायरेक्ट किया है. बीते साल 28 मई को पंचायत 3 रिलीज हुई थी. क्लाइमेक्स में दिखाया गया था कि फुलेरा के प्रधान पति यानी रघुवीर यादव को गोली लग जाती है. सभी को लगता है कि यह सब विधायक जी यानी पंकज झा के किरदार का किया धरा है. अस्पताल के बाहर विधायक उनके समर्थक और सचिव जी के साथियों में लड़ाई होती है. विधायक कहता है कि उसने गोली नहीं चलवाई है. इस कांड का मास्टरमाइंड कौन था यही सीजन 4 में पता चलेगा. साथ ही सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी भी सीजन 4 में आगे बढ़ती हुई दिखेगी. दर्शक बेसब्री से सीजन 4 के रिलीज होने का अब इंतजार कर रहे हैं
4+