रामगढ़ उपचुनाव: महतो वोट बैंक में सेंधमारी नहीं कर पाने का मलाल, सही समय पर सही फैसला क्यों नहीं कर पाती कांग्रेस

इस विधान सभा सीट पर चन्द्रप्रकाश चौधरी की पकड़ भी काफी मजबूत मानी जाती है, वह यहां से तीन तीन बार विधायक भी रहे हैं, बावजूद इसके कांग्रेस के द्वारा  इसकी काट के लिए किसी महतो नेतृत्व को नहीं उतारा गया, लेकिन इसका आकलन को कांग्रेस को चुनाव के पहले ही कर लेना चाहिए था, क्या  कांग्रेस यह मान कर चल रही थी कि वह राजेश ठाकुर और दूसरे नेताओं को आगे कर महतो मतदाताओं का विश्वास जीत लेगी, यदि कांग्रेस का यही आकलन था, तब यह उनकी गंभीर भूल थी, बेहतर हो कांग्रेस जितना जल्दी हो इसका आकलन नहीं, समाधान भी खोजे.  

रामगढ़ उपचुनाव: महतो वोट बैंक में सेंधमारी नहीं कर पाने का मलाल, सही समय पर सही फैसला क्यों नहीं कर पाती कांग्रेस